पटना, अगस्त 29 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को मंजूरी देने के बाद मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा कि पूरी योजना की देखरेख ग्रामीण विकास विभाग करेगा। इस योजना की लाभार्थी महिलाओं द्वारा तैयार किए जाने वाले तमाम उत्पादों की बिक्री या इनके प्रदर्शन के लिए हाट-बाजार बनाने की भी योजना है। मुख्य सचिव ने कहा कि यह लाभ महिलाओं को रोजगार करने के लिए दिया जएगा, ताकि पूरे परिवार की आमदनी बढ़े तथा उनके जीवन स्तर में सुधार हो। इससे जहां एक तरफ बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा, दूसरी तरफ लोगों को मजबूरी में रोजगार के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि राज्य सरकार 2005 से लगातार महिलाओं के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है। 2006 में पंचायत चुनाव तथा 2...