मुरादाबाद, जुलाई 15 -- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत मंगलवार को महिला सुरक्षा दल द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान और स्वावलंबन के लिए महिला और बच्चों से संबंधित अधिकारों की जानकारी दी गई। घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पॉक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों के बारे में बारीकी से समझाया गया। महिला हिंसा से संबंधित अन्य शिकायतों के निवारण हेतु वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930), स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102), एंबुलेंस सेवा (108), जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, राष्ट्री...