गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य वक्ता सरस्वती विद्या मंदिर मेदिनीनगर की आचार्य सुशीला कुमारी, शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर की आचार्या विभा पांडेय, डॉ. नीलम वर्मा, उड़सुगी पंचायत की मुखिया तेतरी देवी ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुशीला कुमारी ने कहा कि सप्तशक्ति संगम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की भावना जागृत करना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर महिलाओं के अंदर सप्तशक्ति को जागृत करने के लिए सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया है। उन्होंने भारतीय दृष्टि व भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका विषय में प्रकाश डाला। अतिथि परिचय प्रीति बखल...