श्रावस्ती, जून 11 -- श्रावस्ती,संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य डा प्रियंका मौर्या बुधवार को श्रावस्ती पहुंचीं और महिलाओं की शिकायतें सुनीं। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारति करें। इस दौरान 25 महिलाओं ने शिकायत दी जिसमें से दो का निस्तारण मौके पर किया गया। महिलाओं की शिकायतों को सुनते समय डा प्रियंका मौर्या ने कहा कि महिलाओं के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाय। महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। जिससे उनका पारिवारिक जीवन सुखी ढंग से चल सके। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि लड़का-लड़की में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। इसके लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान भारत सरकार एवं प्रदे...