नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- हरियाणा पुलिस में ASI सहायक उप-निरीक्षक संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामले ने IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच को नया मोड़ दे दिया है। मरने से पहले लाठर ने कथित तौर पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने पूरन कुमार, उनकी पत्नी और IAS अधिकारी अमनीत पी कुमार समेत कई लोगों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके अलावा एएसआई ने यौन शोषण समेत कई आरोप भी लगाए हैं। वीडियो और 'सुसाइड नोट' की सत्यता की तुरंत पुष्टि नहीं की जा सकी है और जांच चल रही है। पुलिस ने बताया कि एएसआई संदीप कुमार ने रोहतक जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) पूरन कुमार के सहयोगी व हेड कांस्टेबल सुशील कुमार की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी।6 मिनट 28 सेकंड के वीडियो में उन्होंने कहा, 'भाइयों मैं संदीप कुमार, आपको एक सच्चाई से अवगत कर...