लोहरदगा, दिसम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में डीसी डा कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में हुई। जिले में शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी ने दिया। कहा कि यदि कोई महिला जिले के बाहर अन्यत्र प्रसव कराती है, तो इसकी भी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए इसका रिकार्ड संधारित करें। घर में प्रसव किसी भी हाल में न हो। ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों एवं समाज के अन्य सक्रिय लोगों से समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं का सत प्रतिशत एएनसी हो यह सुनिश्चित करें। बच्चों का निर्धारित समय में ही टीकाकरण हो। नियमित अंतराल पर इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करें।कुपोषण उपचार केंद्र के लिए मरीजों को चिन्हित कर समय पर केंद्र तक लाएं। साथ ही यहां इनके खान-पान, साफ सफाई एवं अन्य ...