पटना, नवम्बर 15 -- जदयू की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम यह साफ दर्शाते हैं कि इस बार महिलाओं ने रिकॉर्ड स्तर पर मतदान किया है। यह सहभागिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वसनीय, संवेदनशील और विकास-केंद्रित नेतृत्व में उनके गहरे विश्वास का प्रमाण है। महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तीकरण के क्षेत्र में मिली ठोस उपलब्धियों ने उन्हें मतदान प्रक्रिया में और अधिक सक्रिय बनाया। पंचायतों में 50 फीसदी आरक्षण, साइकिल और छात्रवृत्ति योजनाएं, जीविका समूहों का विस्तार और महिला सुरक्षा तंत्र, इन सभी योजनाओं से महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचा जिससे समाज में मौन क्रांति आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...