बरेली, दिसम्बर 18 -- बरेली। बिहार की बुर्कानशीं महिला पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सपा महानगर महासचिव समयुन खान के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर संजय निषाद का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रपति को संबंधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मंत्री संजय निषाद को तत्काल पदमुक्त करने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...