महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान का पांचवां चरण अब गांवों तक पहुंच रहा है। दो अक्टूबर से अभियान शुरू होगा और आगामी मार्च माह तक चलेगा। पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में सभी त्रि-स्तरीय पंचायतों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उनमें आत्मनिर्भरता और जागरूकता बढ़ाना है। अभियान के तहत जिले में अक्टूबर व आगामी मार्च माह तक महिला सभा और बाल सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं में पंचायती राज विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे, जो महिलाओं और बच्चों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके अलावा अक्तूबर व नवंबर माह में महिला हितैषी ग्राम पंचायत...