औरंगाबाद, अगस्त 27 -- ओबरा प्रखंड सभागार में बुधवार को सभी बीएलओ, बीएलओ सुपरवाईजर और एईआरओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दाउदनगर डीसीएलआर प्रणव कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बीएलओ अपने कार्य क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर अधिक से अधिक नए मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं और प्रथम बार मतदाता बनने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ना सुनिश्चित करें। स्पष्ट किया गया कि मतदाता सूची में पंजीकरण कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। कोचिंग संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक...