मथुरा, जनवरी 22 -- धार्मिक नगरी वृंदावन को शर्मसार करने वाले एक संगठित साइबर ब्लैकमेलिंग गिरोह का कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नाबालिग किशोरियों एवं महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूलने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वीडियो वायरल करने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने से शहर की छवि को नुकसान पहुंच रहा था, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन पर भी दबाव बढ़ रहा था। बुधवार को कोतवाली प्रभारी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मोक्षधाम के समीप से तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम प्रिंस ठाकुर, राहुल और पवन...