सिद्धार्थ, जनवरी 1 -- भनवापुर। त्रिलोकपुर पुलिस ने क्षेत्र के चिताही गांव में बुधवार को महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर जागरूक किया। साथ ही सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि की जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध से बचाव को लेकर भी जागरूक किया। इस दौरान एसआई कृष्ण कुमार पाण्डेय, तालिमुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल धनंजय दुबे, कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, प्रीती आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...