अनुज सिंह, मई 27 -- साइबर अपराधियों की शिकार महिलाओं, बुजुर्गों और छात्राओं को अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। वे किसी भी नजदीकी पिंक बूथ पर पहुंचकर अपनी शिकायत वहां तैनात पिंक बूथ ऑफिसर (साइबर एक्सपर्ट) के पास दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए शहर के 85 और ग्रामीण इलाके के 14 बूथों पर 133 पिंक बूथ ऑफिसर की तैनाती कर दी गई है। अब सभी पिंक बूथ गूगल मैप पर भी हैं। अगर कोई पीड़ित महिला या बुजुर्ग अपने नजदीकी पिंक बूथ की लोकेशन सर्च करेगा तो गूगल मैप वहां तक पहुंचने का रास्ता बताएगा। एसीपी महिला अपराध सौम्या पांडेय को नोडल बनाया गया है। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे पीड़ितों को तत्काल कागज और पेन वहीं मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ ही बूथ में बैठी पिंक बूथ ऑफिसर को साइबर फ्राड होने पर तत्काल उनकी शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करानी होगी। यह भी पढ़ें- सिपा...