सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- महिलाएं हमारी मां, बहने हैं। हम से गलती हो गई अब पुन: ऐसी गलती नहीं करेंगे। हमे माफ करदो। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत नगर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़े चार शोहदो ने कोतवाली में अपने गुनाहों की माफी मांगने के बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों को नगर के सार्वजनिक स्थानों पर सड़क पर आती जाती महिलाओं अभद्र टिप्पणी करते हुए हिरासत में लिया था। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपी सार्वजनिक स्थलों पर आती जाती महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा की स्र्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे महिलाएं स्वंय को सुरक्षित मह...