हापुड़, जनवरी 21 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के गर्ल्स एण्ड वूमेन वेलफेयर कमेटी के द्वारा महिला स्वास्थ्य, विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। कमेटी की संयोजिका प्रो.रानी तिवारी ने कहा कि महिलाएं समाज का आधार है और उनका अच्छा स्वास्थ्य पूरे परिवार, समाज के कल्याण और आर्थिक विकास के लिए जरूरी है। डा. कल्पना सिंह ने कहा कि महिलाओं का अच्छा स्वास्थ्य उन्हें अपनी भूमिकाओं को ठीक से निभाने में मदद करता है। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें। जैसे भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य की समस्या, महिला स्वास्थ्य सुधारने के उपाय, महिला स्वास्थ्य क्यों जरूरी है आदि। परिचर्चा में आरजू, ईषा, इषिका, संध्या, कशिश, इलमा, कमल, प्राची और नितिशा का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...