सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट के परिचर्चा भवन में महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से रविवार को मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम में दर्जनों जीविका दीदियां शामिल हुईं| कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएम रिची पांडे, जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत ने किया। जिले में 8 जागरूकता वाहन के माध्यम से 320 ग्राम संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन 7 से 26 सितम्बर तक किया जाएगा । आयोजन के दौरान पटना में आयोजित मुख्य समारोह को दीदियों ने वर्चुअल माध्यम से देखा एवं मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इस अवसर पर अधिकारियों ने महिलाओं से अपील की कि वे योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और प्रशिक्षण के अवसरों को गंवाए नहीं। उन्होंने कहा कि केवल सहायता राशि प्राप्त कर लेने से काम पूरा नह...