शामली, जनवरी 9 -- ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा, अधिकारों और कानूनी जानकारी को मजबूत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा शुक्रवार को गांव तलवा माजरा में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की और महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं। शुक्रवार को गांव तलवा माजरा में पहुंचकर मिशन शक्ति टीम बाबरी द्वारा मौजूद महिलाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई। टीम प्रभारी उप निरीक्षक कुसुमपाल सिंह ने बताया कि बिना किसी भी झिझक के आप अपना कोई भी मामले को तुरंत दर्ज कराना चाहिए।यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन 112, महिला हेल्पलाइन 181, साइबर अपराध के लिए 1930 तथा बच्चों से संबंधित मामलों में 1098 जैसे नंबरों पर तुरंत स...