जमशेदपुर, जुलाई 16 -- जमशेदपुर। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान में शामिल हो गई। नगर परिषद की पुष्पा तिर्की और अमृता साक्षी के नेतृत्व में महिलाओं ने जुगसलाई की कई अपार्टमेंट में कार्यक्रम कर निवासियों को सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ स्वच्छता का महत्व बताया। महिलाओं के समूह ने लोगों को बताया कि उनके आसपास सफाई रहने से मच्छर जनित और जल जनित बीमारियों का प्रकोप नहीं होगा। इससे सभी को दैनिक जीवन में स्वच्छता का पालन करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...