नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- सेहतमंद बने रहने के लिए महिला हो या पुरुष, दोनों के लिए पर्सनल हाइजीन का बने रहना बहुत जरूरी होता है। पर्सनल हाइजीन संक्रमण और बीमारियों से बचाव करके आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करती है। हालांकि बात जब महिलाओं के पर्सनल हाइजीन की होती है तो वो उससे जुड़े कई सवाल जैसे वजाइना को साफ करने के लिए इंटिमेट वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं, वजाइना क्लीन करने के लिए साबुन का यूज ठीक है या नहीं?,इस तरह के सवालों को पूछने में झिझक महसूस करती हैं। नतीजा, वो जाने-अनजाने अपनी वजाइना से जुड़ी कुछ गलतियां कर बैठती हैं। अगर आप सेहतमंद बनी रहना चाहती हैं तो आइए जानते हैं आखिर कौन सी हैं वो वजाइना से जुड़ी गलतियां, जिसे हर महिला को करने से बचना चाहिए।महिलाओं को वजाइना से जुड़ी ये गलतियां करने से बचना चाहिएअधिक वॉश करने से बचें वजाइ...