मुख्य संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के बरेली में किसानों से ठगी और धोखाधड़ी के वर्ष 2023 के दो मुकदमों में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पन्नालाल कश्यप समेत तीन आरोपियों को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। शीघ्र गिरफ्तारी या कोर्ट में पेश न होने पर तीनों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। तीनों आरोपी जेल जा चुके प्रधान महिपाल यादव गैंग के सदस्य हैं और लंबे समय से फरार चल रहे हैं। जमीनों का सौदा कराने के बहाने किसानों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले महिपाल यादव गैंग के खिलाफ वर्ष 2023 में मुकदमे दर्ज होने का सिलसिला शुरू हुआ था। इस गैंग के खिलाफ भोजीपुरा, मीरगंज, कोतवाली, भुता, प्रेमनगर समेत अन्य थानों में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो गए। इस पर तत्कालीन आईजी डॉ. राकेश सिंह ने संज्ञान लिया और सभी मुकदमों की विवेचना क्राइम से कराने के आदेश...