नई दिल्ली, अगस्त 20 -- महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV BE 6 के साथ मार्केट में हलचल मचा दी है। दमदार फीचर्स, एडवांस टेक्नोलॉजी और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ यह गाड़ी युवाओं से लेकर फैमिली कार बायर्स तक सबका ध्यान खींच रही है। लेकिन, इसे खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातें जानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मारुति की ये कार हो गई और भी बेहतरीन, सेफ्टी फीचर्स में भी हुआ इजाफा1. कीमत कितनी है? महिंद्रा BE 6 की कीमत 18.90 लाख से शुरू होकर 26.90 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ध्यान रखें कि चार्जर और इंस्टॉलेशन का खर्चा (50,000-75,000) अलग से देना होगा। ऑन-रोड प्राइस आपकी सिटी और वैरिएंट पर निर्भर करेगी, जो करीब 21.80 लाख से 31.25 लाख तक हो सकती है।2. किनसे है टक्कर? BE 6 की टक्कर सीधे-सीधे हुं...