नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- महिंद्रा के पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। ये देश की टॉप SUVs की लिस्ट में भी शामिल रहती है। ऐसे में नए GST का असर इस कार की कीमतों पर भी देखने को मिला है। हालांकि, इसमें 2000cc से ज्यादा का डीजल इंजन मिलता है। वहीं, ये 4 मीटर से ज्यादा लंबी है। ऐसे में इसकी GST में बड़ी कटौती तो नहीं हुई, फिर भी ग्राहकों को 6.33% या 1.44 लाख रुपए तक का फायदा मिलेगा। स्कॉर्पियो को क्लासिक और एन के अलग मॉडल में खरीद सकते हैं। हम यहां पर इन दोनों मॉडल के सभी 47 वैरिएंट की नई एक्स-शोरूम कीमतें बता रहे हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के 2.2-लीटर टर्बो डीजल मैनुअल के शुरुआती वैरिएंट S 7S (Side Facing) की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 13,76,999 रुपए थी, जो अब घटकर 12,97,700 रुपए हो गई है। यानी इस पर 79,299 रुपए या 5...