नई दिल्ली, जनवरी 23 -- महिंद्रा की अपकमिंग थार रॉक्स स्पेशल एडिशन को अब एक डीलर यार्ड में देखा गया है। जिससे इसके ऑफिशियल लॉन्च से पहले डिजाइन और डिटेल का खुलासा हो गया है। यह महिंद्रा द्वारा 2026 के लिए एक नए रॉक्स वैरिएंट को टीज करने के कुछ ही समय बाद हुआ है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से इस बात की पुष्टि होती है कि यह एक कॉस्मेटिक स्पेशल एडिशन है, जिसमें एक मजबूत ब्लैक-आउट थीम है। लीक फोटोज से पता चलता है कि नए वैरिएंट को थार रॉक्स स्टार एडिशन कहा जाता है, जो AX7 L ट्रिम पर बेस्ड है। थार रॉक्स स्टार एडिशन में सबसे ध्यान देने वाले चेंजेस ब्लैक एलिमेंट्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल है। SUV में ब्लैक एलॉय व्हील्स हैं, जो रेगुलर वैरिएंट में देखे जाने वाले स्टैंडर्ड डुअल-टोन या मेटैलिक-फिनिश रिम्स की जगह लेते हैं। स्टील्थ ब्लैक एक्सटीरियर शेड के सा...