नई दिल्ली, अगस्त 15 -- महिंद्रा इस महीने अपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें XUV400 सबसे ऊपर है। इस महीने आप इस कार को खरीदते हैं तब आपको 2.95 लाख रुपए का डिस्काउंट मिलने वाला है। कंपनी इस कार पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दे रही है। कैश के अलावा कंपनी एक्सचेंज बोनस, स्क्रैपेज बोनस, कॉर्पोरेट A और कॉर्पोरेट B जैसे डिस्काउंट भी दे रही है। इससे पहले कंपनी इस पर Rs.2.50 लाख तक का डिस्काउंट दे रही थी। इस इलेक्ट्रिक SUV को EC Pro 34.5kWh वैरिएंट, EL प्रो FC 34.5kWh वैरिएंट और EL प्रो FC 39.4kWh वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 15.49 लाख रुपए से 17.69 लाख रुपए के बीच हैं। चलिए इसके सभी वैरिएंट पर मिलने वाले डिस्काउंट पर नजर डालते हैं।महिंद्रा XUV400 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस महिंद्रा XUV400 के नए PRO वै...