नई दिल्ली, जनवरी 20 -- कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने बोलेरो नियो की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें 17 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं। 1.5 लीटर टर्बो डीजल-मैनुअल इंजन वाले N4 बेस वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। महिंद्रा बोलेरो नियो 2026 की कीमतें अब 8.69 लाख रुपये से शुरू होती हैं। प्रतिशत के हिसाब से यह 2.36% तक की बढ़ोतरी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी का मेगा प्लान, गुजरात में 35000 करोड़ के निवेश से बनेगा कार प्लांट नीचे दिए गए चार्ट में 2026 बोलेरो नियो के प्रत्येक वैरिएंट की पुरानी और नई कीमतों की तुलना की गई है और प्रतिशत में बढ़ोतरी को दर्शाया गया है। महिंद्रा बोलेरो नियो की एक्स-शोरूम कीमत महिंद्रा ने बोलेरो नियो के N4 बेस वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्...