नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- महिंद्रा के लिए उसकी 7-सीटर MPV मराजो की नाकामयाबी का सिलसिला जारी है। दरअसल, पिछले महीने यानी सितंबर इसकी सिर्फ 3 यूनिट बिकीं। यानी इस डबल डिजिट ग्राहक भी नहीं मिली। इस पूरी की ये इसकी दूसरी सबसे कम सेल है। इससे पहले जनवरी में इसकी एक भी यूनिट नहीं बिकी थी। इस साल अब तक मराजो की सिर्फ 279 यूनिट बिकी हैं। जिसमें से 176 यूनिट सिर्फ जुलाई में ही बिक गई थीं। चौंकाने वाली बात ये भी है कि मराजो की खराब सेल्स के बावजूद कंपनी ने इसकी सेल जारी रखी है। कंपनी इस महीने इसके स्टॉक को खत्म करने के लिए 70,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 20,000 की फ्री एक्सेसरीज भी दे रही है। मराजो की इस साल हुई अब तक की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 0 यूनिट, फरवरी में इसकी 17 यूनिट, मार्च में इसकी 10 यूनिट, अप्रैल में इसकी 6 यूनिट, मई में इस...