नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- अगर आप इस सर्दी में एक दमदार SUV खरीदने का सोच रहे हैं, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) आपके लिए शानदार डील लेकर आई है। नवंबर 2025 में कंपनी ने इस पॉपुलर SUV पर 25,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और देशभर के चुनिंदा डीलरशिप पर लागू है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- अब मचेगी बलेनो खरीदने की लूट, Rs.5.99 लाख इस कार पर आई हजारों की छूटक्या है ऑफर? नवंबर 2025 महीने में महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) पर मिलने वाले कुल बेनिफिट का अमाउंट 25,000 रुपये तक पहुंच सकती है। इस पर 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलता है। इस तरह कुल बचत 25,000 रुपये तक हो सकती है। यह डिस्काउंट...