नई दिल्ली, अगस्त 21 -- महिंद्रा ने भारतीय कार बाजार में एक नया इतिहास रच दिया है। कंपनी ने अपनी नई XUV 3XO REVX A को डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) फीचर के साथ लॉन्च किया है। खास बात यह है कि 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम कीमत में डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) साउंड सिस्टम देने वाली यह दुनिया की पहली SUV बन गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महिंद्रा BE 6 बुक करने से पहले जान लें ये 7 बड़ी बातें, दूर हो जाएगी कंफ्यूजनक्या है डॉल्बी एटम्स? डॉल्बी एटम्स (Dolby Atmos) एक प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी है जिसे शुरुआत में सिनेमाघरों के लिए बनाया गया था। यह आपको 3D जैसा सराउंड साउंड अनुभव देता है, जहां आवाज़ हर तरफ से आती हुई महसूस होती है। कार में यह सिस्टम ड्राइवर और पैसेंजर्स को एकदम कंसर्ट-जैसा फील देता है। किन वैरिएंट में...