नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- महिंद्रा एंड महिंद्रा और मैनुलाइफ मिलकर भारत में जीवन बीमा का एक नया ज्वाइंट वेंचर शुरू करने जा रहे हैं। दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी इसमें बराबर यानी 50-50 होगी। यह योजना अभी नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है। रेगुलेटरी एप्रूवल मिल जाने के बाद यह नया वेंचर भारत में महिंद्रा और मैनुलाइफ के पहले से चल रहे सहयोग को और मजबूत करेगा। दोनों कंपनियों ने पहले 2020 में मिलकर "महिंद्रा मैनुलाइफ इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट" नाम की निवेश प्रबंधन कंपनी शुरू की थी, जो सफल रही है। इस नए जीवन बीमा वेंचर में कुल पूंजी निवेश लगभग 7,200 करोड़ रुपये होगा। दोनों कंपनियां इसमें समान रूप से निवेश करेंगी यानी प्रत्येक कंपनी अगले 5 वर्षों में करीब 1,250 करोड़ रुपये लगाएगी। महिंद्रा ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अनीश शाह ने इस नए बिजनेस के बार...