विकासनगर, दिसम्बर 21 -- जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर में घर में कोई कार्य संपन्न होने पर देवता को प्रवास पर ले जाने की परंपरा है। रविवार को खत अठगांव के आरा गांव निवासी एक परिवार सिद्धपीठ थैना से बोठा महासू महाराज के डोरिया (देव चिह्न) को एक रात्रि प्रवास पर अपने घर ले गया। आरा निवासी प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि घर के बुजुर्गों ने महासू देवता मंदिर थैना में घर की सुख शांति व समृद्धि की कामना पूर्ण होने पर देवता के डोरिया को अपने घर एक रात प्रवास पर ले जाने की मन्नत मांगी थी। मनोकामना पूर्ण होने पर वे कुछ ग्रामीणों के साथ शनिवार शाम को थैना मंदिर पहुचे। रविवार सुबह मंदिर से देव डोरिया को विधिवत गर्भगृह से बाहर निकाला गया। इसके बाद करीब 8 बजे महासू देवता मंदिर थैना से आरा गांव के लिए प्रस्थान किया। थैना मंदिर से देव डोरिया जिस गांव और खेड़े...