वॉशिंगटन, अगस्त 14 -- अमेरिका में वैज्ञानिकों ने एक महा-सुनामी की चेतावनी जारी की है, जिसमें हजार फीट की ऊंचाई तक लहरें उठ सकती हैं। यह सुनामी अमेरिकी प्रशांत तट के कुछ हिस्सों पर असर डाल सकती हैं। उत्तरी कैलिफोर्निया से वैंकूवर द्वीप तक 600 मील तक फॉल्ट लाइन फैली हुई है। वैज्ञानिक टीना ड्यूरा के नेतृत्व में वर्जीनिया टेक के रिसर्चर्स का कहना है कि अगले 50 सालों के अंदर कैस्केडिया सबडक्शन जोन (सीएसजेड) में 8.0 या उससे अधिक की तीव्रता का भूकंप आ सकता है। नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज के एक हालिया अध्ययन में कैस्केडिया सबडक्शन जोन का अध्ययन किया गया, जो एक अपतटीय फॉल्ट लाइन है जो कनाडा के उत्तरी वैंकूवर द्वीप से कैलिफोर्निया के केप मेंडोकिनो तक फैली हुई है। टीम ने मुख्य रूप से कैस्केडिया सबडक्शन जोन के संबंध में बाढ़ के जोखिमों और समुद्र के बढ़ते...