मुजफ्फरपुर, जून 6 -- गोरौल। पटना स्थित बापू सभागार में आठ जून को सूड़ी अधिकार महासम्मेलन की सफलता को लेकर प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। संयोजक सह सरक्षण मंडल की महिला पदाधिकारी सह गोरौल नगर पंचायत की उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी ने बताया कि सूड़ी समाज को अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा। महासम्मेलन का उद्देश्य सूड़ी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग की अनुसूची-1 में शामिल कराना। साथ ही सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक क्षेत्र में उचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराना है। जनसपंर्क अभियान में मनोज चौधरी, लालबाबू चौधरी, अमरजीत प्रसाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...