मुंगेर, जून 7 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। आगामी 8 जून पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संघ की ओर से आयोजित होने वाले महासम्मेलन की सफलता को लेकर हवेली खड़गपुर इकाई के संयोजक संजीव कुमार के नेतृत्व में विभिन्न गांव में जागरूकता बैठक के बाद शुक्रवार को नगर के मारवाड़ी टोला स्थित होटल प्रज्ञा में कार्यकारिणी की बैठक की गई। संजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक में उन्होंने कहा कि सूढ़ी समाज का अब तक का सबसे बड़ा महासम्मेलन पटना में आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि सूढ़ी समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए सरकार से मांग तथा राजनीतिक भागीदारी की मांग को लेकर सबसे बड़ी रैली पटना के बापू सभागार में आगामी 8 जून को होगा। जिसमें हवेली खड़गपुर क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के अलावा खाजेचक, दशरथपुर, गंगटी गायघाट, परेडिया, मुजफ्फरगंज ...