घाटशिला, अगस्त 29 -- घाटशिला। महासंगठन झाड़ोंटेफ का जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम 31 अगस्त 2025 आशा ऑडिटोरियम जेसी उच्च विद्यालय में आहूत की गई है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहंती मौजूद रहेंगे महासंगठन के प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष पंचानन महतो की अध्यक्षता में विधायक की आवास पर जाकर गुरुवार निमंत्रण दिए। जिसमें विधायक ने कार्यक्रम में बाग लेने पर सहमति जताई। मौके पर विधायक ने कहा कि कर्मचारियों की एकजुटता एवं उनके हक़-अधिकार की लड़ाई में मैं हमेशा साथ खड़ा हूं। प्रतिनिधिमंडल चाकुलिया प्रखंड एवं बहरागोड़ा प्रखंड के राज्य कर्मियों संघ बैठक किया एवं कार्यक्रम में भारी मात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील की। प्रतिनिधि मंडल में जिला सचिव उत्पल चक्रवर्ती जिला, कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र , ...