कानपुर, जनवरी 11 -- रूरा। बनीपारा जिनई स्थित पौराणिक बाणेश्वर महादेव मंदिर में शिव महापुराण के विशाल आयोजन की तैयारियां युद्धसतर पर जारी हैं। रविवार को आयोजन के लिए वैदिक मंत्रों के साथ भूमि पूजन संपन्न् कराया गया। इस पावन पुराण के प्रवचन का शुभारंभ 17 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। बनीपारा जिनई स्थित पौराणिक बाणेश्वर महादेव मंदिर परिसर में होने वाले शिव महापुराण के आयोजन को भव्यरूप दने के लिए आयोजक दिन रात जुटे हुए हैं। रविवार को आचार्य प्रदीप मिश्र ने वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया। इसके साथ ही आयोजन की तैयारियां तेज हो गईं। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव सिंह सेंगर ने बताया कि शिवमहापुराण का प्रवचन सिहोर के रहने वाले आचार्य प्रदीप मिश्रा के पुत्र राघव जी करेंगे। इसके लिए आगामी 17 जनवरी को भव्...