कोडरमा, जून 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग के तहत रविवार को सीएच हाईस्कूल मैदान में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में महावीर महाराजा और लक्ष्मण लाइंस आमने-सामने थे। लक्ष्मण लाइंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से भोला यादव ने 64, अमन कुमार ने 33 और कुमार हेमंत ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में महावीर महाराजा की ओर से राजीव कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लिए। वहीं सागर और विकास ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी महावीर महाराजा की टीम ने महज 13.3 ओवर में बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की जीत में श्रेष्ठ के नाबाद 100 रन और सौरव कुमार के 49 रन निर्णायक रहे। श्रेष्ठ को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूस...