पूर्णिया, जनवरी 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के प्रसिद्ध श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति आर एन साह चौक के सदस्यों ने समिति की ओर से बुधवार को मकरसंक्रांति पर्व के पावन अवसर पर दो क्विंटल चावल के खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के बीच किया। कानूनी सलाहकार एवं मिडिया प्रभारी अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने सचिव आदित्य कुमार के हवाले से बताया कि समिति सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल, सचिव आदित्य कुमार सहित समिति के सभी सम्मानित ऊर्जावान सदस्य मंगलवार से ही इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए थे। पूज्य तिवारी बाबा महाराज स्वयं मौजूद रहकर प्रसाद वितरण सुव्यवस्थित ढंग से करवाया। राणा प्रताप सिंह माइक से ...