सिमडेगा, दिसम्बर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक हुई। सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि दिसंबर माह में अब तक जिले में कुल 08 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। वहीं जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक हिट एंड रन के कुल 28 मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 मामलों में मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है। जबकि 6 मामलों को भुगतान हेतु जीआईसी काउंसिल, मुंबई को भेजा गया है। 7 मामले अंतिम जांच प्रतिवेदन के अभाव में लंबित हैं। इस पर डीसी ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन से संबंधित सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि दिसंबर 2025 में वाहन जांच के दौरान कुल 15,58,147 रुपये की दंड राशि वसूल की गई। सड़क सुरक्षा के तहत डीसी ने महा...