गुमला, सितम्बर 6 -- गुमला। भारतीय नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति महावीर चौक गुमला की बैठक शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित होटल सिद्धिविनायक सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बबलू वर्मा ने की। इस दौरान आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई। बताया गया कि इस बार माता की भव्य प्रतिमा और आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पूजा के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वहीं सुरक्षा, स्वच्छता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श हुआ।मौके पर दामोदर कसेरा, बृजकिशोर फोगला, दुर्गा गुप्ता, पारस साहू, सचिव आदित्य गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, हिमांशु केशरी, मनोज सिन्हा, आदर्श कसेरा, राजेश गुप्ता, विजय सोनी, कैलाश गुप्ता ...