अलीगढ़, अगस्त 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। महावीर गंज में 32 वर्ष पुरानी हनुमान मंदिर समिति को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने नई समिति के लिए बैठक न करने पर समिति के विरुद्ध बाजार में बैनर लटका दिए थे। सोमवार को कोषाध्यक्ष ने लोगों के साथ बैठक की। समिति सदस्य अमित गुप्ता ने बताया कि कोषाध्यक्ष गोपाल कंटक के घर पर बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने अपनी समस्या को रखा। कोषाध्यक्ष की तरफ से मांगों को मानते हुए आश्वासन दिया गया है। नई समिति का गठन किया जाएगा। इस मामले में जल्द ही बैठक कर पुरानी समिति को भंग कर नए सिर से चुनाव प्रक्रिया के तहत नई समिति का गठन किया जाएगा। व्यापारियों को अगली बैठक का इंतजार है। सदस्यों की मांग है कि समिति की तरफ से अब तक का लेखाजोखा प्रस्तुत किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...