जहानाबाद, जनवरी 16 -- ध्वजारोहण से पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल विशाल भंडारे के साथ महायज्ञ का होगा समापन करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महावीरगंज गांव में आगामी रूद्र महायज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बुधवार को विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के साथ ही पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का माहौल बन गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आचार्यों द्वारा झंडा स्थापित कर महायज्ञ के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की गई। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि रूद्र महायज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रतिदिन कथा प्रवचन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित राकेश बाबा श्रद्धालुओं को भगवान शिव के महात्म्य, भक्ति, ज्ञान और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश देंगे। महायज्ञ के दौरान हवन-पूजन...