बिजनौर, जनवरी 13 -- गुलाब सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर प्रो. अनिल कुमार वर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन और उनके आदर्शों से अवगत कराते हुए उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए ऊर्जा और प्रेरणा के अक्षय स्रोत हैं, यही कारण है कि उनकी जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाता है।इस मौके पर उदिता राजपूत मोहम्मद आरिफ प्रो. दिनेश सिंह, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. महिपाल सिंह जैनुल आबदीन, डॉ. प्रदीप कुमार तालान, डॉ. अखिलेश, डॉ मोहम्मद साजिद अंसारी, ...