औरंगाबाद, जनवरी 24 -- रामलखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण के साथ हुई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय रजक ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के प्रबल समर्थक थे। कहा कि कर्पूरी ठाकुर के विचार आज के सामाजिक परिदृश्य में भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। कॉलेज के बरसर डॉ. विवेक कुमार ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सादगी, ईमानदारी और जनसेवा के प्रतीक थे। महाविद्यालय के डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. जुबैर आलम, डॉ. बिपिन कुमार, डॉ. राजेश कुमार चौधरी, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. संगीता सिंह, लेखापाल विवेक कुमार, मनोवि...