पिथौरागढ़, जनवरी 20 -- बेरीनाग। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुणवत्ता परक शिक्षा व आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए बैठक का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रो. बीएम पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकगण मौजूद रहे। इस दौरान प्राचार्य प्रो. पाण्डेय ने विगत सत्रार्ध में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की ओर से किए शैक्षिक कार्यों की समीक्षा की, साथ ही आगामी सत्रार्ध में इसे अधिक बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति, लेसन प्लान, पाठ्यक्रम की पूर्णता, पुस्तकालय सहित अन्य शैक्षणिक बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ ही आईसीटी आधारित पाठ्यक्रम को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. ललित सिंह रावत ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...