बेगुसराय, जनवरी 20 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। गणतंत्र दिवस पर आरबीएस कॉलेज तेयाय के द्वारा मैराथन दौड़ा का आयोजन किया जाएगा। प्रिंसिपल डॉ. गाजी सलाउद्दीन व खेल विभाग के प्रो. शंभू कुमार चौधरी व राजकुमार सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर महाविद्यालय द्वारा कई प्रकार के सांस्कृतिक व खेलकूद का कार्यक्रम किए जाते हैं। इस बार मैराथन दौड़ रखा गया है। इसके लिए तैयारियां की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मैराथन में भाग लेने के लिए कॉलेज के छात्र अपना नामांकन पत्र व पहचान पत्र के साथ 24 जनवरी तक कॉलेज के खेल विभाग से संपर्क कर सकते हैं। रामानुज चौधरी ने बताया कि जिले का पहला कॉलेज है जहां इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...