प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में चल रहे सार्थक स्वर्ण जयंती समारोह के चौथे दिन मंगलवार को प्रांगण गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा। अध्यक्षता कर रहे शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा कि महाविद्यालय ने पांच दशकों की यात्रा में शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों की गहरी नींव रखी है और आगे भी आदर्शों के आधार पर इतिहास रचता रहेगा। मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस केपी सिंह ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी मूल्यों को बचाए रखने के लिए स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना की, जिसका प्रतिफल आज आर्य कन्या महाविद्यालय के शैक्षिक वातावरण में दिखता है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक ने कहा कि सीखने की ...