फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। इस बार स्मार्ट सिटी में महाविद्यालयों में विश्व सांख्यिकी दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्याें को पत्र जारी कर दो से तीन दिनों के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। विश्व सांख्यिकी दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण में सांख्यिकी के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसके अलावा युवाओं को सांख्यिकी के प्रति जागरूक करना भी उद्देश्य है। उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार महाविद्यालयों को यह कार्यक्रम 20 अक्तूबर से पूर्व करना है और इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपनी है। इसके तहत महाविद्यालयों को सेमिनार, कार्यशाला, निबंध लेखन प्रतियो...