फतेहपुर, जनवरी 24 -- फतेहपुर। जिले में उच्च शिक्षा की व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला अभिभावक संघ ने बीएससी की कक्षाओं और सीटों में वृद्धि की मांग उठाई है। शनिवार को संघ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू ने सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी को एक पत्र सौंप कर जिले के राजकीय डिग्री कॉलेजों में बीएससी पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि जिले में विज्ञान वर्ग के छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है। छात्राओं के लिए तो राजकीय महिला महाविद्यालय में बीएससी की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, लेकिन छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अन्य विषयों में भी सीमित सीटों के कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। मजबूरी में विद्यार्थियों को या तो निजी संस्थानों का सहारा लेना पड़ता है य...