गंगापार, दिसम्बर 27 -- राज्य विश्वविद्यालय की भीषण ठंडी में आयोजित सेमेस्टर परीक्षा शनिवार को सकुशल समाप्त होने पर ठंडी में परीक्षा हेतु दूर दराज से आने वाले छात्र, छात्राओं व उनके परिजनों को काफी राहत मिली। मांडा क्षेत्र के आशा देवी महाविद्यालय, ज्योतिर्विद महाविद्यालय देवरी में स्नातक सेमेस्टर की परीक्षाएँ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। पूरी परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में हुई, साथ ही उपस्थिति भी उत्साहजनक रही। प्राचार्य मनीष तिवारी एवं प्रबंधक सुनील यादव के दिशा-निर्देशन में समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की गईं। प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि परीक्षाएं पूर्णतः नकलविहीन एवं सुव्यवस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...