मथुरा, जनवरी 21 -- मथुरा, मथुरा-वृंदावन की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अब ई-रिक्शा व ऑटो चालकों के लिए पार्किंग स्थलों के साथ-साथ 20 चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। इसके लिए स्थल चयन की प्रक्रिया नगर निगम ने शुरु कर दी है। इसके साथ ही पंजीकरण शुल्क के 3000 रुपये से प्रत्येक ई-रिक्शा व ऑटो चालक का बीमा भी कराया जाएगा। इस नई व्यवस्था से चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा व ऑटो लगने वाले जमघट से राहत मिल सकेगी। बताते चलें कि नगर निगम मथुरा-वृंदावन के आयुक्त जग प्रवेश द्वारा महानगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिए ई-रिक्शा व ऑटो के लिए जहां मथुरा में 10 व वृंदावन में 6 रूट बनाते हुए पंजीकरण किया जा रहा है, वहीं अब ई-रिक्शा व ऑटो चालकों से वसूले जा रहे रूट 3000 रुपये पंजीकरण शुल्क...